वनप्लस 9 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 23 मार्च को, कंपनी ने किया कन्फर्म
टेक कंपनी वनप्लस ने साल 2021 में अपने पहले आधिकारिक लॉन्च इवेंट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि वनप्लस 9 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 23 मार्च, 2021 को होगा। नई वनप्लस 9 सीरीज के डिवाइसेज 23 मार्च को दोपहर 2 बजे (भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर) होने वाले वर्चुअल इवेंट में शोकेस किए जाएंगे। यह इवेंट वनप्लस के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकेगा।
नई सीरीज में बेहतर कैमरा पर जोर
वनप्लस ने अपने मार्च इवेंट के अलावा कैमरा मैन्युफैक्चरर हासेलब्लाड (Hasselblad) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा भी की है। दोनों कंपनियां एकसाथ मिलकर फ्यूचर वनप्लस डिवाइसेज के लिए स्मार्टफोन कैमरा सिस्टम डिजाइन करेंगी। वनप्लस ने कहा, "दोनों कंपनियों ने पहले ही एकसाथ नया कैमरा सिस्टम तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है- हासेलब्लाड कैमरा फॉर मोबाइल - नई वनप्लस 9 सीरीज के साथ 23 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किए जाने के लिए तैयार है।"
फोन में मिलेगा कस्टम सोनी कैमरा सेंसर
चाइनीज टेक कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि नई वनप्लस 9 सीरीज में कस्टम सोनी IMX789 सेंसर कैमरा सिस्टम का हिस्सा होगा। कंपनी का दावा है कि अब तक लॉन्च वनप्लस डिवाइसेज के मुकाबले यह 'सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा एडवांस्ड मेन कैमरा सेंसर' होगा। इवेंट पोस्टर पर 'योर बेस्ट शॉट' (Your Best Shot) लिखा है, जिससे साफ है कि कंपनी की नई सीरीज का यूनीक सेलिंग पॉइंट नया कैमरा सिस्टम होने वाला है।
फोटो और वीडियो परफॉर्मेंस होगी बेहतर
पिछली जेनरेशन के वनप्लस स्मार्टफोन्स की कैमरा परफॉर्मेंस से तुलना करें तो वनप्लस 9 सीरीज के साथ ज्यादा डायनमिक और वाइब्रेंट कलर्स फोटोज में मिलने की बात कही गई है। ऐसा नए सिस्टम में मिलने वाले 12-बिट RAW की मदद से किया जा सकेगा। इसके अलावा नया कैमरा सिस्टम वनप्लस फोन्स में बेहतर HDR वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर आएगा। वनप्लस 9 सीरीज में 4K 120FPS और 8K 30FPS रिकॉर्डिंग का विकल्प यूजर्स को मिल सकता है।
लॉन्च हो सकते हैं तीन मॉडल्स
लीक्स और अफवाहों की मानें तो 23 मार्च को होने वाले वर्चुअल इवेंट में कंपनी वनप्लस 9 सीरीज के तीन अलग-अलग मॉडल्स लॉन्च करेगी। ये तीन डिवाइस वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9E हो सकते हैं। कुछ लीक्स में कहा गया है कि अफॉर्डेबल वनप्लस 9 मॉडल का नाम वनप्लस 9E के बजाय वनप्लस 9R हो सकता है। पावरफुल वर्जन होने के चलते वनप्लस 9 प्रो में बाकी डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं।