Page Loader
वनप्लस 12R अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, मिल सकते हैं ये फीचर्स
वनप्लस 12R में 5,500mAh की बड़ी बैटरी होगी (तस्वीर: वनप्लस 12R)

वनप्लस 12R अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jan 06, 2024
05:45 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस 23 जनवरी को भारतीय बाजार में अपने वनप्लस 12R स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आगामी स्मार्टफोन को लेकर हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इससे पता चलता है कि यह हैंडसेट 23 जनवरी से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को भारत और वैश्विक बाजारों में वनप्लस ऐस 3 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स

वनप्लस 12R में मिल सकती है AMOLED डिस्प्ले

वनप्लस 12R में 2,780×1,264 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। लंबे बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा, जिसे 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 आधारित कलर OS 14 पर बूट करेगा।

फीचर्स

रियर पैनल पर मिलेगा 50MP का कैमरा

वनप्लस 12R में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा दे सकती है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में वनप्लस 12R की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच होगी।