Page Loader
वनप्लस 12 जनवरी में हो सकता है लॉन्च, अब तक ये जानकारियां आ चुकी हैं सामने 
वनप्लस 12 में OLED डिस्प्ले मिल सकती है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12 जनवरी में हो सकता है लॉन्च, अब तक ये जानकारियां आ चुकी हैं सामने 

Nov 11, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले साल जनवरी में अपने वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। हैंडसेट के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में दिया जाएगा। इसमें 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।

फीचर्स

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा फोन 

वनप्लस 12 में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसमें 5,400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

फीचर्स

हैंडसेट में मिलेगा टेलीफोटो कैमरा 

वनप्लस 12 के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दे सकती है। सैमसंग और ऐपल के विपरीत वनप्लस यूजर्स फोन के बॉक्स में यूजर्स को चार्जिंग एडेप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग केबल भी मिल सकता है।