Page Loader
वनप्लस 12 की लॉन्च तारीख आई सामने, फोन में मिलेंगे ये फीचर्स
वनप्लस 12 में 6.82 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12 की लॉन्च तारीख आई सामने, फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Dec 09, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

वनप्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी के कंट्री मैनेजर अलेक्जेंडर वेंडरहेघे ने नेवर सेटल कम्युनिटी इवेंट में कहा है कि वनप्लस 12 को 23 जनवरी को यूरोप और वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन कंपनी वनप्लस 12R 5G को भी लॉन्च करेगी। वनप्लस 12 वर्तमान में केवल चीन में उपलब्ध है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है।

फीचर्स

फोन में 6.82 इंच की मिलेगी डिस्प्ले

वनप्लस 12 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.82 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट में 5,400mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलेंगे, जिसमें 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा।

फीचर्स

वनप्लस 12 में मिलेगा 24GB तक रैम 

बीवो पर शेयर किए गए शॉट्स से पता चलता है कि हैंडसेट 16GB+512GB, 16GB+1TB और 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। आगामी हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS 14 पर बूट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे 3 (काले, हरे और सफेद) रंग में पेश कर सकती है। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में दिया जाएगा।