वनप्लस 12 को कंपनी इसी साल करेगी लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज वनप्लस इस साल के अंत तक अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 12 को लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर मैक्स जाम्बोर के अनुसार, कंपनी इस साल दिसंबर में इस स्मार्टफोन को अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में 2024 की शुरुआत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो गई हैं।
वनप्लस 12 के फीचर्स
वनप्लस 12 में पंच-होल कटआउट, पतले बेजेल्स और 2K रेजोल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 150W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। रियर पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।