वनप्लस 12 को कंपनी 3 स्टोरेज वेरिएंट में करेगी लॉन्च, मिलेगी 24GB तक रैम
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपने वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
हाल ही में एक यूजर ने चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बीवो पर फोन के लाइव शॉट्स को शेयर किया है, जिससे इसके रैम और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा होता है। कंपनी इसे 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
फीचर्स
वनप्लस 12 में मिलेगी 24GB तक रैम
बीवो पर शेयर किए गए शॉट्स से पता चलता है कि हैंडसेट 16GB+512GB, 16GB+1TB और 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
आगामी हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS 14 पर बूट करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे 3 (काले, हरे और सफेद) रंग में पेश कर सकती है। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में दिया जाएगा।
फीचर्स
फोन में 6.82 इंच की मिलेगी डिस्प्ले
वनप्लस 12 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.82 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलेंगे, जिसमें 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा।
हैंडसेट में 5,400mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।