Page Loader
वनप्लस 12 ग्लेशियल सफेद रंग में हुआ लॉन्च, 6 जून से शुरू होगी बिक्री
वनप्लस 12 ग्लेशियल व्हाइट कलर में हुआ लॉन्च (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12 ग्लेशियल सफेद रंग में हुआ लॉन्च, 6 जून से शुरू होगी बिक्री

Jun 03, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

वनप्लस 12 को कंपनी ने इस साल जनवरी में फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक कलर विकल्प में लॉन्च किया था। अब वनप्लस ने भारत में वनप्लस 12 को बिल्कुल नए ग्लेशियल व्हाइट (सफेद) रंग में लॉन्च किया है। नए कलर में वनप्लस 12 अमेजन, वनप्लस ई-स्टोर, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट पर 6 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नए हैंडसेट पर बैंक ऑफर के तहत कंपनी 3,000 रुपये तक छूट देने की भी घोषणा की है।

फीचर्स

वनप्लस 12 में है 6.82 इंच कक डिस्प्ले

वनप्लस 12 में 6.82 इंच की प्रो-XDR डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 चिपसेट से जोड़ा गया है। इसमें 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फीचर्स

सेल्फी के लिए मिलता है 32MP का कैमरा

वनप्लस 12 में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है। इस हैंडसेट के रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। वनप्लस 12 के 12GB+256GB स्टोरेज और ग्लेशियल व्हाइट कलर वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये तय की गई है।