Page Loader
वनप्लस 12 की बैटरी वायरलेस चार्जिंग को करेगी सपोर्ट, मिलेगी 16GB तक रैम
वनप्लस 12 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा (तस्वीर: एक्स/@stufflistings)

वनप्लस 12 की बैटरी वायरलेस चार्जिंग को करेगी सपोर्ट, मिलेगी 16GB तक रैम

Nov 04, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपने घरेलू बाजार में वनप्लस 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। चीन में लॉन्च करने के बाद इस हैंडसेट को भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है। आगामी स्मार्टफोन को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे डिवाइस की फास्ट चार्जिंग स्पीड के बारे में पता चलता है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

फीचर्स

फोन में होगी 5,000mAh की बैटरी

वनप्लस 12 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सैमसंग और ऐपल के विपरीत वनप्लस फोन के बॉक्स में यूजर्स को चार्जिंग एडेप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग केबल मिल सकता है। इसमें 2K पिक्सल रेजोल्यूशन, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

फीचर्स

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा फोन

वनप्लस 12 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दे सकती है।