Page Loader
वनप्लस 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकता है पेरिस्कोप कैमरा
वनप्लस 12 में 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकता है पेरिस्कोप कैमरा

Jul 31, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले साल भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में वनप्लस 12 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, आगामी हैंडसेट में हैसलब्लैड ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें सोनी IMX9xx 1/1.4 इंच सेंसर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का OV64B पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा।

फीचर्स

वनप्लस 12 के फीचर्स

वनप्लस 12 में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट क्वालकॉम के आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस हो सकता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।