Page Loader
वनप्लस 12 और वनप्लस 12R अगले महीने होंगे लॉन्च, तारीख आई सामने
वनप्लस अगले महीने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में 2 नए फोन लॉन्च करेगी

वनप्लस 12 और वनप्लस 12R अगले महीने होंगे लॉन्च, तारीख आई सामने

Dec 20, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

वनप्लस अगले महीने 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि 23 जनवरी को वनप्लस 12 भारत के साथ-साथ बाकी वैश्विक बाजारों के लिए भी लॉन्च होगा। इसके साथ कंपनी वनप्लस 12R को भी लॉन्च करेगी। दोनों स्मार्टफोन्स को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 'स्मूथ बियोंड बिलीफ' नामक एक कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा, जहां लोगों को इन्हें चलाकर देखने को भी मौका मिलेगा। 3 जनवरी से इस इवेंट की टिकटें बिकना शुरू होंगी।

स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 12 में क्या खास होगा?

वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसमें पावर के लिए 100W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलेगी। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS पर ऑपरेट करेगा। इसमें 6.82 इंच की क्वाड HD+ (1440x3168 पिक्सल) की LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स होगी। वनप्लस 12 में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

स्पेसिफिकेशन

किफायती वर्जन होगा वनप्लस 12R

वनप्लस 12R की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह स्नैपड्रेनग 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें भी ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप मिलेगा। इसमें भी वनप्लस 12 की तरह 5,400mAh बड़ी बैटरी मिलेगी। कीमत की बात करें को वनप्लस 12 को चीन में लगभग 51,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। यही कीमत यहां रह सकती है और OnePlus 12R इसका किफायती वर्जन होगा।