Page Loader
वनप्लस 11 5G की कीमत भारत में लॉन्च से पहले हुई लीक
वनप्लस 11की बिक्री भारत में 11 फरवरी से शुरू हो सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@TanaysinghT)

वनप्लस 11 5G की कीमत भारत में लॉन्च से पहले हुई लीक

Feb 02, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

वनप्लस 11 5G कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 11R 5G के साथ 7 फरवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर दावा किया है कि वनप्लस 11 5G को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें एक 8GB रैम और दूसरा 16GB रैम मॉडल होगा। 16GB+256GB मॉडल की कीमत 61,999 रुपये होगी। फिलहाल 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत सामने नहीं आई है। आगामी हैंडसेट की बिक्री भारत में 11 फरवरी से शुरू होगी।

फीचर्स

वनप्लस 11 5G के संभावित फीचर्स

भारत में लॉन्च होने वाले वनप्लस 11 5G के फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, चीन में लॉन्च हुए मॉडल के समान यहां भी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। चीनी मॉडल के सामान ही इसमें 1440×3216 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 50MP के मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh से लैस हो सकता है।