Page Loader
वनप्लस 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, मिलेगी 150w की फास्ट चार्जिंग
वनप्लस 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

वनप्लस 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, मिलेगी 150w की फास्ट चार्जिंग

Apr 23, 2022
04:38 pm

क्या है खबर?

वनप्लस कंपनी इस साल के अंत में वनप्लस 10 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि कंपनी वनप्लस 10 को 150w फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारने वाली है। स्मार्टफोन में 120Hz के साथ AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का तीन कैमरों वाला सेटअप और 150W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि कंपनी वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन को इससे पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

डिस्प्ले

वनप्लस 10 में हो सकती है 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले

लीक के मुताबिक, वनप्लस 10 में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 10 में ऊपरी बाएं कोने पर एक पंच-होल कट-आउट, पतले बेजेल्स और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.4mm है।

प्रोसेसर

वनप्लस 10 में दो प्रोसेसर पर हो रहा काम

लीक के अनुसार, कंपनी वनप्लस 10 में दो प्रोसेसर पर काम कर रही है। एक टेस्टिंग क्वालकॉम स्नेपड्रैगन SoC के साथ और दूसरी मीडियाटेक 9000 चिपसेट के साथ की जा रही है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित होगा। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। वनप्लस 10 में 4,800mAh की बैटरी होगी, जो 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरा

वनप्लस 10 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 10 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रेंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन वनप्लस 9 का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था।

कीमत

क्या होगी वनप्लस 10 स्मार्टफोन की कीमत?

वनप्लस 10 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन 50,000 रुपये की कीमत से शुरू हो सकता है। बता दें, भारत में वनप्लस 10 प्रो के बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वहीं यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

भारत में वनप्लस 10 प्रो की बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के ई-स्टोर, अमेजन और अधिकृत रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद जा सकता है।