वनप्लस 10 अल्ट्रा के साथ वनप्लस 10 स्मार्टफोन भी हो सकता है लॉन्च, रेंडर आए सामने
वनप्लस कंपनी इस साल के अंत में वनप्लस 10 अल्ट्रा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 8 जेन 1+ SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है। टिपस्टर के मुताबिक, वनप्लस 10 अल्ट्रा में अपडेट कैमरे दिए जा सकते हैं। जिनके लेंस के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। टिपस्टर योगेश ब्रार के अनुसार, कंपनी वनप्लस 10 अल्ट्रा को इसी साल सितंबर या अगस्त में लॉन्च कर सकती है।
वनप्लस 10 भी हो सकता है लॉन्च
टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी वनप्लस 10 अल्ट्रा के अलावा वनप्लस 10 और मिड रेंज नॉर्ड सीरीज का हैंडसेट शामिल हो सकता है। वनप्लस 10 मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC या स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है।
वनप्लस 10 में हो सकती है 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
लीक के मुताबिक, वनप्लस 10 में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 10 में ऊपरी बाएं कोने पर एक पंच-होल कट-आउट, पतले बेजेल्स और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.4mm है।
वनप्लस 10 में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 10 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रेंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन वनप्लस 9 का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था।
क्या हो सकती है वनप्लस 10 की कीमत
अभी हाल ही में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो बिक्री के शुरू हो गया है। जिसके बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वहीं यह फोन 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। वनप्लस 10 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन 50,000 रुपये की कीमत से शुरू हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।