Page Loader
एनवीडिया ने AI अनुभव बेहतर बनाने के लिए अपग्रेड की अपनी चिप, जोड़ी अधिक मेमोरी
एनवीडिया ने अपने फ्लैगशिप चिप को अपग्रेड किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एनवीडिया ने AI अनुभव बेहतर बनाने के लिए अपग्रेड की अपनी चिप, जोड़ी अधिक मेमोरी

Nov 14, 2023
12:13 pm

क्या है खबर?

चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम को बेहतर तरीके से चलाने के लिए अपने फ्लैगशिप चिप को अपग्रेड किया है। एनवीडिया के मुताबिक, इस नई चिप की शुरुआत अगले साल अमेजन, गूगल और ओरेकल के साथ होगी। अपग्रेड की गई चिप को H200 नाम दिया गया है, जो कंपनी की मौजूदा सबसे तेज चिप H100 से काफी तेज है। इसमें अधिक बैंडविथ मेमोरी है और यह अधिक डाटा को भी जल्दी प्रोसेस कर सकता है।

मेमोरी

H200 में कितनी है मेमोरी?

एनवीडिया की H200 चिप में 141 गीगाबाइट उच्च-बैंडविड्थ मेमोरी है, जो H100 की 80 गीगाबाइट से अधिक है। कंपनी ने H200 चिप के मेमोरी के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं का खुलासा नहीं किया, लेकिन माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने सितंबर में कहाथा कि वह एनवीडिया के लिए मेमोरी बनने के लिए काम कर रही है। बता दें कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एनवीडिया कोरिया की एसके हाइनिक्स कंपनी से भी मेमोरी खरीदती है।

फायदा

अधिक हाई-बैंडविड्थ मेमोरी का क्या फायदा?

एनवीडिया चिप बाजार में काफी आगे है। इसकी AI चिप OpenAI के ChatGPT जैसे कई अन्य AI सेवाओं को शक्ति देती है, जो मनुष्य के तरह किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं। अधिक हाई-बैंडविड्थ मेमोरी के जुड़ने से ऐसी सेवाएं अधिक तेजी से उत्तर देने में सक्षम होंगी। कंपनी ने हाल ही कहा कि वह अमेजन वेब सर्विसेज (AWS), गूगल क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और ओरेकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर H200 चिप्स तक पहुंच प्रदान करने वाले पहले क्लाउड सेवा प्रदाता होगी।