Page Loader
डीपसीक के कारण चीन में बढ़ी एनवीडिया H20 चिप्स की मांग
डीपसीक के कारण चीन में बढ़ी एनवीडिया चिप्स की मांग

डीपसीक के कारण चीन में बढ़ी एनवीडिया H20 चिप्स की मांग

Feb 25, 2025
04:45 pm

क्या है खबर?

चीन में एनवीडिया के H20 AI चिप्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसका डीपसीक के कम लागत वाले AI मॉडल का तेजी से अपनाया जाना है। टेंसेंट, अलीबाबा और बाइटडांस जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने इन चिप्स के ऑर्डर बढ़ा दिए हैं। यह चिप्स खासतौर पर अमेरिकी निर्यात प्रतिबंधों के हिसाब से बनाए गए हैं। अचानक आई इस मांग से एनवीडिया की बाजार में पकड़ और मजबूत हो गई है।

मांग

डीपसीक की वजह से AI चिप्स की मांग बढ़ी

डीपसीक ने AI को नई इंडस्ट्रीज के लिए सुलभ बना दिया है। पहले AI कंप्यूटिंग सर्वर सिर्फ फाइनेंस और टेलीकॉम कंपनियां ही खरीद पाती थीं, लेकिन अब स्वास्थ्य, शिक्षा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है। डीपसीक के AI मॉडल कम लागत में अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं, जिससे ज्यादा कंपनियां AI को अपनाने में सक्षम हो रही हैं। एनवीडिया का H20 चिप, जो उन्नत AI चिप्स का हल्का वर्जन है।

 बाजार 

एनवीडिया अब भी AI बाजार का लीडर

हुआवे जैसे चीनी ब्रांड अपने AI चिप्स बना रहे हैं, लेकिन एनवीडिया का H20 अभी भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेसर बना हुआ है। 2024 में 10 लाख से ज्यादा H20 चिप्स बेचे गए, जिससे कंपनी ने 12 अरब डॉलर (लगभग 1,000 अरब रुपये) से अधिक की कमाई की। अमेरिका ने एनवीडिया की एडवांस चिप्स के निर्यात पर रोक लगा दी थी, लेकिन H20 को विशेष रूप से निर्यात नियमों के तहत बनाया गया था।