Page Loader
एनवीडिया ने चीन में AI चिप के डायवर्जन से किया इनकार, कहा- नहीं मिला कोई सबूत 
एनवीडिया ने चीन में AI चिप के डायवर्जन से इनकार किया है (तस्वीर: एक्स/@Trisha_Techie)

एनवीडिया ने चीन में AI चिप के डायवर्जन से किया इनकार, कहा- नहीं मिला कोई सबूत 

May 17, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

एनवीडिया ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप चीनी बाजार में भेजे जाने से इनकार करते व्यापार साझेदारों पर विश्वास व्यक्त किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेंसेन हुआंग ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उनके सेमीकंडक्टर चीन में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका हार्डवेयर इतना बड़ा है कि उसे आसानी से सीमा पार नहीं ले जाया जा सकता और वे इसके ग्राहक नियमों के बारे में जानते हैं।

कारण 

इस कारण नहीं हो सकता है डायवर्जन

हुआंग ने ब्लूमबर्ग को बताया, "किसी भी AI चिप डायवर्जन का कोई सबूत नहीं है। ये बहुत बड़े सिस्टम हैं। ग्रेस ब्लैकवेल सिस्टम लगभग 2 टन का है और इसलिए, आप इसे जेब या बैग में नहीं रख सकते।" उन्होंने कहा, "खास बात यह है कि जिन देशों और कंपनियों को इन्हें बेचते हैं, वे जानते हैं कि डायवर्जन की अनुमति नहीं है वे चिप को खरीदना जारी रखना चाहते हैं तो वे खुद बहुत सावधानी से नजर रखते हैं।"

प्रतिबंध 

बाइडन प्रशासन ने लगाए थे प्रतिबंध

जो बाइडन प्रशासन ने अन्य देशों के शिपमेंट को चीन में डायवर्ट होने से रोकने के लिए AI प्रसार नियम स्थापित किए थे। एनवीडिया पर इसके उल्लघंन का आरोप लगाया गया था। बाद में इस नियम को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द करने का फैसला किया था। इन नियमों को खत्म करने से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब को एनवीडिया की तकनीक हासिल करने और AI में अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।