गेमर्स के लिए लॉन्च हुआ नूबिया रेड मैजिक 7 प्रो स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
नूबिया रेड मैजिक 7 प्रो स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को चीन में 17 फरवरी को लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन खासतौर पर गेमिंग के लिए तैयार किया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। यह 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है और 64 मेगापिक्सल के साथ तीन कैमरों से लैस है।
नूबिया रेड मैजिक 7 प्रो में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले
नूबिया रेड मैजिक 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.8 इंच की AMOLED फुल-HD + (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनैस है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्लिम बेजल्स, ऑल-स्क्रीन डिजाइन के साथ फोन के फ्रंट में अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mah की बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
हैंडसेट मे है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बतौर कनेक्टिविटी इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS, NFC, 3.5mm का ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट शामिल है।
फोन में है स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का प्रोसेसर
यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित रेड मैजिक 5.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें एक डेडिकेटेड रेड कोर 1 गेमिंग चिप भी है, जो गेमिंग से जुड़े कामों में लगाई जाती है। फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें ICE 9.0 कूलिंग सिस्टम भी लगा है।
जानें नूबिया रेड मैजिक 7 प्रो की कीमत
नूबिया रेड मैजिक 7 प्रो 16GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 799 डॉलर (लगभग 60,890 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा यह फोन 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 899 डॉलर (लगभग 68,500 रुपये) है। यह फोन 27 अप्रैल से एशिया-पैसिफिक रीजन, यूरोप, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अमेरिका में उपबल्ध होगा। भारत में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं रेडमैजिक अपने फोन के अंदर कूलिंग फैन लगाने वाला पहला स्मार्टफोन ब्रांड होने के लिए जाना जाता है। इसके पहले किसी भी कंपनी ने अपने फोन में कूलिंग फैन नहीं लगाया है।