अब डेस्कटॉप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं आप, यह है तरीका
इंस्टाग्राम ने यूजर्स को नया विकल्प दिया है और अब वे अपने डेस्कटॉप से भी पोस्ट कर सकते हैं। यूजर्स को मैक और विंडोज सिस्टम्स से इंस्टाग्राम वेबसाइट पर जाकर फोटोज और वीडियोज शेयर करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, आईपैड यूजर्स को इंस्टाग्राम पोस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन अब तक नहीं दिया गया है। पिछले महीने इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स सामने आए थे और बताया गया था कि यूजर्स को बड़ी स्क्रीन से इंस्टा शेयरिंग का विकल्प मिलेगा।
इंडस्ट्री इनसाइडर ने दी फीचर की जानकारी
इंस्टाग्राम की डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए आए नए फीचर के बारे में सबसे पहले इंडस्ट्री इनसाइडर मैट नवारा (@MattNavarra) ने जानकारी दी है। फिलहाल, नया फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है और कुछ प्रोफाइल्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है। संभव है कि नया फीचर अलग-अलग फेज में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाए। इससे पहले तक यूजर्स केवल एंड्रॉयड या iOS ऐप्स की मदद से ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते थे।
मोबाइल ऐप जैसा ही नया विकल्प
वेबसाइट पर इंस्टाग्राम पोस्ट करने की प्रक्रिया क्रिएट, एडिट और पब्लिश जैसे स्टेप्स में सिमटी होगी और बिल्कुल मोबाइल ऐप जैसा अनुभव बड़ी स्क्रीन पर भी मिलेगा। इस तरह बिजनेसेज और क्रिएटर्स को पोस्ट करने के लिए हमेशा मोबाइल डिवाइसेज की जरूरत नहीं होगी।
ट्वीट में दिखे स्क्रीनशॉट्स
डेस्कटॉप से ऐसे कर पाएंगे इंस्टाग्राम पोस्ट
डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉग-इन करना होगा। इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे + (प्लस) आइकन पर टैप करना होगा और डेस्कटॉप से इमेज या वीडियोज चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद एडिटिंग से जुड़े सामान्य ऑप्शंस उन्हें दिए जाएंगे। फोटोज या वीडियोज को एडिट करने के बाद यूजर्स को कैप्शन ऐड करने, लोकेशन और हैशटैग लगाने का विकल्प मिलेगा और वे बोस्ट शेयर कर पाएंगे।
मोबाइल ऐप की तरह एडिटिंग का विकल्प
फोटो शेयर करने से पहले डेस्कटॉप पर उसे चार अलग-अलग साइज- ओरिजनल, स्क्वेयर, पोर्ट्रेट या लैंडस्केप में क्रॉप कर सकेंगे। इसके बाद ऐप में दिखाए गए कई फिल्टर्स में से सही चुनने का विकल्प मिलेगा। साथ ही यूजर्स यहां ब्राइटनेस, कॉन्ट्रॉस्ट, सैचुरेशन, टेंपरेचर, फेड और विंटेज में बदलाव करने का विकल्प मिलेगा। वहीं, वीडियो पोस्ट करते वक्त यूजर्स अपनी पसंद का फ्रेम चुन सकेंगे और साउंड को ऑन या ऑफ कर सकेंगे।
रील्स में भी ऐड्स दिखाएगी इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने चुनिंदा मार्केट्स में कुछ महीने पहले रील्स में ऐड दिखाने की शुरुआत की थी और अब रील्ड ऐड को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। ऐप में यूजर्स को स्टोरीज और फीड में पहले ही ऐड्स दिखते थे और अब नए रील्स टैब में भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इंस्टाग्राम ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में इस बदलाव की जानकारी दी और कहा कि इसके साथ बिजनेस बेहतर ढंग से अपनी ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे।