Page Loader
नथिंग ने अपने नए डिवाइस की दिखाई झलक, हो सकता है नथिंग फोन 3
नथिंग फोन 3 जल्द हो सकता है लॉन्च (तस्वीर: नथिंग)

नथिंग ने अपने नए डिवाइस की दिखाई झलक, हो सकता है नथिंग फोन 3

Jun 03, 2024
06:29 pm

क्या है खबर?

नथिंग जल्द ही अपने अगले डिवाइस के लॉन्च के लिए तैयार है। कार्ल पेई के स्वामित्व वाली कंपनी ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर आगामी डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया है। पोस्ट में एक डिवाइस का साइड वाला हिस्सा दिखाया गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी है कि यह कौन सा डिवाइस है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह कंपनी का अगला स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 हो सकता है।

फीचर्स

इस चिपसेट से लैस होगा नथिंग फोन 3

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, नथिंग फोन 3 को कंपनी बाजार में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें ग्लिफ LED इंटरफेस के साथ परिचित पारदर्शी बैक डिजाइन हो सकता है। CMF फोन 1 के भी जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है, जो नथिंग के सब-ब्रांड CMF का पहला फोन होगा। भारत में नथिंग फोन 3 की कीमत 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के आसपास होने की संभावना है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट