Page Loader
नथिंग भारत में रिटेल स्टोर खोलने की बना रही योजना
नथिंग फोन (2) को इस साल लॉन्च किया जा सकता है

नथिंग भारत में रिटेल स्टोर खोलने की बना रही योजना

Apr 24, 2023
03:33 pm

क्या है खबर?

नथिंग भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रही है। नथिंग इंडिया के उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने हाल ही में बताया कि वर्तमान में भारत में नथिंग के डिवाइस 2,000 ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए जल्द भारत में अपना रिटेल स्टोर खोलेगी। शर्मा ने कहा, "हमने देश में अपनी उपस्थिति स्थापित की है अब नथिंग फोन (2) की सफलता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

लॉन्च

नथिंग इस साल लॉन्च करेगी फोन (2)

नथिंग फोन (2) को इस साल भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। नथिंग फोन (1) यूजर्स को शुरुआती दौर में बूट संबंधित समस्या, फिंगरप्रिंट फ्रीज होना और टच स्क्रीन से जुड़ी कुछ समस्या का सामना करना पड़ा था। देश में नथिंग का ऑफलाइन स्टोर नहीं होने के कारण यूजर्स को सर्विस प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। ऐसे में फोन (2) के लॉन्च तक कंपनी भारत में अपना रिटेल स्टोर खोलना चाहती है।