Page Loader
नथिंग फोन (3a) सीरीज 4 मार्च को होगा लॉन्च, फीचर हुए लीक 
नथिंग फोन (3a) सीरीज 3 कैमरा सेटअप के साथ आएगा (तस्वीर: एक्स/@AnandTech15)

नथिंग फोन (3a) सीरीज 4 मार्च को होगा लॉन्च, फीचर हुए लीक 

Jan 30, 2025
05:19 pm

क्या है खबर?

लंदन की स्मार्टफोन निर्माता नथिंग ने गुरुवार (30 जनवरी) को नथिंग फोन (3A) सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह इवेंट 4 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे आयोजित होगा। कंपनी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की जानकारी लीक हो गई है। इसके अनुसार, नथिंग फोन (3a) और नथिंग फोन (3a) प्रो दोनों काे लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इनमें क्या कुछ मिलेगा।

स्क्रीन 

पहली बार मिलेगी इतनी बड़ी स्क्रीन 

नथिंग फोन (3a) में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो अभी तक के किसी भी नथिंग स्मार्टफोन में सबसे बड़ी स्क्रीन है। इसके अलावा फोन में कंपनी के इतिहास में पहली बार ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। रियर सेटअप में 50MP मुख्य सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है।

रंग 

ऐसे होंगे फोन के रंग विकल्प 

लीक से पता चलता है कि नथिंग फोन (3a) में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह संभवतः एंड्रॉयड 15 पर आधारित नथिंग OS 3.1 पर चलेगा। इसे 2 वेरिएंट- 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज में आएगा। प्रो मॉडल को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन (3a) काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा, जबकि प्रो मॉडल काले और ग्रे रंग में आएगा।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने दिखाई नए फोन की झलक