नथिंग फोन 3a सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
नथिंग ने भारत में आज (4 मार्च) फोन 3a स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें फोन 3a और फोन 3a प्रो मॉडल शामिल है।
इन स्मार्टफोन्स को पहली बार 3 मार्च को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में पेश किया गया था। ये फोन नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट, बेहतर कैमरा और सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस के साथ आते हैं।
फोन 3a काले, सफेद और नीले रंग में उपलब्ध होगा, जबकि फोन 3a प्रो ग्रे और काले रंग में आएगा।
फीचर्स
फोन 3a में है दमदार डिस्प्ले और बैटरी
फोन 3a में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिससे फोन की सुरक्षा बढ़ जाती है।
बैटरी की बात करें तो लंबे बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन बॉक्स के बाहर नथिंग OS 3.1 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर बूट करता है।
चिपसेट
फोन 3a में है स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट
फोन 3a में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर माना जाता है। यह फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्पों में आता है।
इसके रियर में 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कैमरा सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है, जिससे फोटोज और वीडियो ज्यादा स्टेबल और क्लियर बनते हैं।
डिस्प्ले
फोन 3a प्रो में है 6.77 इंच की डिस्प्ले
फोन 3a प्रो में 6.77-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।
इस फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिससे सुरक्षा और तेजी से अनलॉकिंग संभव होती है।
डिजाइन के मामले में इसमें नथिंग का सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस दिया गया है, जो बैक पैनल पर LED लाइटिंग से अलग लुक देता है।
कैमरा
हैंडसेट में है 50MP का टेलीफोटो कैमरा
फोन 3a प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।
इसमें OIS + EIS सपोर्ट मिलता है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग बेहतरीन होती है। सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हाई-रेजोल्यूशन शॉट्स कैप्चर करता है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और AI-संचालित टास्क को आसानी से हैंडल करता है।
कीमत
कितनी है इनकी कीमत?
फोन 3a के 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है।
फोन 3a प्रो के 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये रखी गई है।
HDFC, IDFC और वनकार्ड बैंक ऑफर्स के तहत 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन 3a 11 मार्च से फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा, जबकि फोन 3a प्रो 15 मार्च से मिलेगा।