
नथिंग फोन 3 हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
नथिंग ने आज (1 जुलाई) अपने फोन 3 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। यह पिछले 2 सालों के मिडरेंज एक्सपेरिमेंट के बाद कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस बार कंपनी ने एकदम अलग डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ वापसी की है। फोन का बैक पारदर्शी है और इसमें नथिंग का नया 'ग्लिफ मैट्रिक्स' इंटरफेस दिया गया है। यह डिजाइन और तकनीक का एक अनोखा मेल है जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
डिजाइन
नया डिजाइन, ग्लिफ मैट्रिक्स और पार्टी ट्रिक्स का मजेदार अनुभव
नथिंग फोन 3 में पुराने LED स्ट्रिप्स की जगह अब गोल डॉट्स वाला ग्लिफ मैट्रिक्स डिस्प्ले है। यह 489 LED से बना है और नोटिफिकेशन, टाइमर और सेल्फी लाइट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में रॉक-पेपर-कैंची जैसे पार्टी गेम्स भी दिए गए हैं। पारदर्शी बैक में ग्लास फिनिश और अजीब दिखने वाले हिस्से हैं जो इसे खास बनाते हैं, लेकिन इनमें से कई सिर्फ शो के लिए हैं।
फीचर्स
दमदार डिस्प्ले, नया प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी
इस नए फोन में 6.67 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 4,500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह HDR10 सपोर्ट करता है और गोरिल्ला ग्लास 7i से सुरक्षित है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12/16GB रैम और 256/512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लंबे बैकअप के लिए इसमें बैटरी 5,500mAh की है, जो 65W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स
कैमरा सेटअप और सॉफ्टवेयर भी है शानदार
फोन में पीछे 3 50MP कैमरे और एक 50MP फ्रंट कैमरा है। इसमें पेरिस्कोप कैमरा 3x ऑप्टिकल और 60x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। हैंडसेट के सभी कैमरे 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। नथिंग OS 3.5 के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इसे 5 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। एसेंशियल सर्च और रिकॉर्डिंग के नए फीचर्स इसे और खास बनाते हैं।
कीमत
कितनी है हैंडसेट की कीमत?
नथिंग फोन 3 काला और सफेद रंग में आता है। भारत में बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये तय की गई है। टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB को खरीदने के लिए 89,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए प्री-ऑर्डर 4 जुलाई से शुरू होंगे और इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी। नथिंग फोन 3 डिजाइन और फीचर्स में अलग सोच रखने वालों के लिए खास विकल्प बनकर आया है।