
नथिंग फोन 2 आज होगा लॉन्च, जानिये कहां देख सकते हैं इवेंट
क्या है खबर?
नथिंग फोन 2 को आज भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे शुरू होगा। इसे नथिंग की वेबसाइट के साथ-साथ आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यह स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
बेंगलुरु में नथिंग ड्रॉप्स पॉप-अप स्टोर के माध्यम से आप इसे व्यक्तिगत रूप से भी खरीद सकेंगे।
फीचर्स
नथिंग फोन 2 के फीचर्स
नथिंग फोन 2 के लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 4,700mAh की बैटरी मिलेगी।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे होंगे, जिसमें 50MP का प्राइमरी सोनी IMX890 सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें फ्रंट पर 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।