नथिंग फोन (2) की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 2,000 रुपये में ऐसे कर सकते हैं बुक
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 को 11 जुलाई 2023 को रात 8:30 बजे लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए आज 29 जून से प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। नथिंग फोन 2 को फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने कई ऑफर्स की भी घोषणा की है।
ये है प्री-बुकिंग ऑफर
प्री-बुकिंग ऑफर के तहत कंपनी नथिंग फोन 2 के साथ 999 रुपये वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर 399 रुपये में और 1,299 रुपये वाला फोन केस 499 रुपये में दे रही है। नथिंग फोन 2 को प्री-ऑर्डर या प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को 2,499 रुपये वाला 45W का फास्ट चार्जर सिर्फ 1,499 रुपये में मिलेगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
फायदा उठाने के लिए प्री-बुकिंग को करना होगा क्लेम
नथिंग फोन 2 को प्री-ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को पहले 2,000 रुपये की रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी। इसके बाद ग्राहकों को 11 जुलाई से 20 जुलाई के बीच नथिंग फोन 2 के उस वैरिएंट को चुनना होगा, जिसे वह खरीदना चाहते हैं। इसके बाद ग्राहकों को बची हुई राशि का भुगतान करना होगा और अपने एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर को क्लेम करना होगा। क्लेम करने के बाद ग्राहकों को प्री-बुकिंग का पूरा फायदा मिल जाएगा।
दिया गया है स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर
नथिंग फोन 2 में बेहतरीन स्पीड, लंबी बैटरी लाइफ और एडवांस कैमरे के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन नथिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 2.0 पर आधारित है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इस फोन के अधिकतर पार्ट्स को रिसाइकिल्ड मैटेरियल से बना है। इसमें रिसाइकिल्ड एल्युमिनियम, कॉपर, स्टील, प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई के मुताबिक, फोन 2 कंपनी के पहले फोन नथिंग (1) की तुलना में बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देगा।
कंपनी ने जारी किया था टीजर वीडियो
नथिंग ने हाल ही में फोन 2 का टीजर वीडियो जारी किया था। वीडियो के हिसाब से हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसके चारों तरफ कंपनी की सिग्नेचर LED लाइटिंग दी जाएगी, जो 2 हिस्से में होगी। वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के बाएं तरफ स्थित होंगे। फोन में ग्लिफ रिंगटोन कंपोज का फीचर दिया गया है। इसमें सेंटर पंच होल डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी।
नथिंग का पहला डिवाइस था फोन (1)
नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ प्लस चिपसेट दिया गया था। फोन (1) नथिंग कंपनी का पहला फोन था और यह अन्य फोन की तुलना में अपनी अलग डिजाइन को लेकर चर्चा में आया था।