Page Loader
नथिंग फोन (1) पर फ्लिपकार्ट दे रही भारी छूट, जानें ऑफर्स
नथिंग फोन (1) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC द्वारा संचालित है

नथिंग फोन (1) पर फ्लिपकार्ट दे रही भारी छूट, जानें ऑफर्स

Jan 11, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

नथिंग फोन (1) इकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ नथिंग फोन (1) को 20,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। नथिंग फोन (1) पर 20,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, अगर आप ICICI बैंक कार्डधारक हैं, तो डिवाइस पर 1,000 रुपये तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी ऑफर्स के साथ आप स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा सकते हैं।

फीचर्स

नथिंग फोन (1) के फीचर्स

नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नथिंग फोन (1) में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें रियर पैनल पर 50MP सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50MP सोनी IMX766 सेंसर है। नथिंग फोन (1) में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है।