
नथिंग का पहला हेडफोन 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
ब्रिटेन की टेक कंपनी नथिंग ने अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन 'हेडफोन 1' को लॉन्च कर दिया है। यह नथिंग फोन 3 के साथ पेश किया गया है और अपने अनोखे पारदर्शी डिजाइन से सबका ध्यान खींच रहा है। इस बार नथिंग ने बेहतर ऑडियो क्वालिटी देने के लिए प्रसिद्ध ऑडियो ब्रांड KEF के साथ साझेदारी की है। यह हेडफोन नॉइज कैंसलेशन फीचर के साथ आता है। आइए जानते हैं इस हेडफोन के सभी फीचर्स और कीमत।
साउंड
शानदार साउंड और एडवांस्ड नॉइज कंट्रोल
नथिंग हेडफोन 1 में 40mm डायनेमिक ड्राइवर और PU फोम की सुविधा दी गई है, जिससे यह मजबूत और आरामदायक बनता है। इसमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड मौजूद है, जिससे बाहर की आवाज को कंट्रोल किया जा सकता है। स्पैटियल ऑडियो, डायनामिक हेड ट्रैकिंग और अडैप्टिव बास जैसी सुविधाएं इस हेडफोन को एक बेहतर साउंड अनुभव बनाती हैं। 4 माइक्रोफोन और AI बेस्ड क्लियर वॉयस तकनीक कॉल को भी साफ और स्पष्ट बनाते हैं।
कंट्रोल
कंट्रोल के लिए खास नथिंग एक्स ऐप
ऑडियो को कस्टमाइज़ करने के लिए नथिंग एक्स ऐप पेश किया गया है, जिसमें 8-बैंड EQ सेटिंग दी गई है। इस ऐप के जरिए यूजर ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड और बटन कंट्रोल भी अपनी पसंद से सेट कर सकते हैं। हेडफोन को नथिंग फोन 3 के एसेंशियल स्पेस फीचर से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे वॉयस नोट रिकॉर्डिंग और अन्य AI टूल्स का इस्तेमाल आसानी से हो सकता है। हेडफोन वायर, ब्लूटूथ और USB-C तीनों से कनेक्ट हो सकता है।
कीमत
भारत में इसकी कीमत
नथिंग हेडफोन 1 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर ANC ऑन करने पर 35 घंटे और ANC बंद करने पर 80 घंटे तक चल सकता है। यह हेडफोन हाई-रेज वायरलेस ऑडियो और LDAC सपोर्ट करता है, जिससे ऑडियो क्वालिटी और बेहतर हो जाती है। भारत में इसकी कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। नथिंग का यह हेडफोन उन यूजर्स के लिए है जो शानदार साउंड और प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं।