नथिंग ईयर 2 TWS ईयरबड्स की बिक्री भारत में शुरू, मिल रही 3,000 रुपये की छूट
क्या है खबर?
नथिंग ईयर 2 ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की बिक्री आज (25 मार्च) से भारत में शुरू हो गई है।
इस वायरलेस ईयरफोन को कंपनी ने अपने दूसरे ऑडियो उत्पाद के रूप में 22 मार्च को लॉन्च किया था।
ईयरबड की आधिकारिक कीमत 12,999 है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत आप आज से 28 मार्च तक इसे फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के माध्यम से केवल 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फीचर्स
नथिंग ईयर 2 TWS ईयरबड के फीचर्स
नथिंग ईयर 2 में एक पारदर्शी डुअल-चेंबर डिजाइन है और यह 11.6mm ड्राइवर द्वारा संचालित होते हैं।
ईयरपीस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित माइक्रोफ़ोन हैं, जो एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) में सहायता करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बैकग्राउंड और आसपास के शोर को 40dB तक कम कर सकता है।
प्रत्येक ईयरपीस में 33mAh बैटरी हैं और चार्जिंग केस 485mAh बैटरी द्वारा समर्थित है। ईयरबड्स को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग मिली है।