
फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा नथिंग फोन (1), जानिए कब से मिलेगा ऑफर
क्या है खबर?
अगर आप नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 23 सितंबर से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये कीमत पर उपलब्ध होगा।
फोन पर 3,000 रुपये तक की छूट के अलावा कई बैंक ऑफर भी शामिल होंगे।
इस फोन में OLED डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल के बेहतरीन कैमरे जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
आइए इस फोन के बारे में जानते हैं।
डिजाइन और डिस्प्ले
नथिंग (1) में है 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट के साथ ऊपर बाईं ओर सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
फोन को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने बैक साइड में LED लाइटिंग के साथ बॉडी सेमीट्रांसपेरेंट दी गई है। इसमें ग्लिफ लाइट सेटअप है, जो नोटिफिकेशन के आने पर ब्लिंक करेगा।
फोन में 6.55 इंच की (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
कैमरा
फोन के फ्रंट में है 16 मेगापिक्सल का कैमरा
नथिंग फोन (1) में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस शामिल किया गया है।
फोन में मुख्य कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
स्नेपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लैस है नथिंग फोन (1)
नथिंग फोन (1) में स्नेपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित नथिंग OS पर काम करता है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जिसे 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
बता दें कि इस फोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है।
जानकारी
क्या है इस फोन की कीमत?
नथिंग फोन (1) तीन वेरिएंट- 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB के विकल्प में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 32,999 रुपये, 35,999 रुपये और 38,999 रुपये है। इसका बेस वेरिएंट ही फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये कीमत पर उपलब्ध होगा।
राय
क्या नथिंग फोन (1) खरीदने लायक है?
नथिंग फोन (1) अपने सेगमेंट के अधिकांश मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की तुलना में बेहतर फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है।
अन्य मोबाइल्स की तुलना में इसका बैक काफी ज्यादा आकर्षक है, क्योंकि इसके बैक में LED लाइटिंग के साथ सेमीट्रांसपेरेंट बॉडी है।
इस रेंज के ज्यादातर स्मार्टफोन में वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती है।
हालांकि, इस फोन में भी ऐपल की तरह चार्जर नहीं मिलता है। यह इसकी सबसे बड़ी कमी हो सकती है।