विंडोज 11 में नोटपैड को मिलेगा स्पेलचेक फीचर, गलत टाइप करने से बचेंगे यूजर्स
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विंडोज 11 पर नोटपैड ऐप में स्पेलचेक फीचर को जोड़ रही है। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और यह वर्तमान में विंडोज 11 के कुछ टेस्टर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस साल के अंत में कंपनी अपने सभी विंडोज 11 यूजर्स के लिए नोटपैड के इस नए फीचर को रोल आउट कर सकती है।
कैसे काम करता है नोटपैड का स्पेलचेक फीचर?
विंडोज 11 के नोटपैड में मिलने वाला स्पेलचेक फीचर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में मिलने वाले स्पेलचेक फीचर के सामन ही काम करता है। यह फीचर गलत स्पेलिंग वाले शब्दों को अपने आप लाल रंग में हाईलाइट करता है। यूजर्स स्पेलिंग के लिए सुझाव देखने के लिए राइट-क्लिक करके अपने गलतियों को ठीक कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड में ऑटोकरेक्ट भी जोड़ा है, जिससे टाइप करते समय गलतियां ठीक हो जाती हैं।
कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा स्पेलचेक फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, नोटपैड में स्पेलचेक फीचर कई भाषाओं को करेगा और यूजर्स अपने कुछ शब्दों को ऐप के शब्दकोश में जोड़ भी सकते हैं। यह फीचर कुछ फाइल फॉर्मेट के लिए डिफॉल्ट रूप से सक्षम है, लेकिन लॉग फाइलों और कोडिंग से जुड़े अन्य फाइल फॉर्मेट में डिफॉल्ट रूप से बंद है। माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड में हाल ही में डार्क मोड, टैब, कोपायलट AI इंटीग्रेशन और एक वर्चुअल फिडगेट स्पिनर भी जोड़ा है।