उत्तर कोरिया जल्द अंतरिक्ष में भेजेगा एक और जासूजी सैटेलाइट
उत्तर कोरिया जल्द एक और जासूजी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने वाला है। जापानी मीडिया के अनुसार, 4 जून को उत्तर कोरिया ने जापान को अपनी इस योजना के बारे में बताया है। जापानी तटरक्षक बल ने कहा है कि 8 दिवसीय लॉन्च अवधि रविवार की मध्यरात्रि से शुरू होकर सोमवार तक चलेगी। नोटिस में कोरियाई प्रायद्वीप और फिलीपीन द्वीप लूजोन के पास 3 समुद्री खतरे वाले क्षेत्रों को नामित किया गया है, जहां रॉकेट का मलबा गिर सकता है।
इस तरह उपयोगी होगा सैटेलाइट
विशेषज्ञों का कहना है कि जासूसी सैटेलाइट प्योंगयांग की खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमताओं में सुधार कर सकते हैं और किसी भी सैन्य संघर्ष में महत्वपूर्ण डाटा प्रदान कर सकते हैं। दक्षिण कोरियाई और अमेरिका के खुफिया अधिकारी जासूजी सैटेलाइट के लॉन्च की संभावित तैयारियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उत्तर कोरिया ने पिछले साल 3 सैटेलाइट लॉन्च किए थे, जिनमें से केवल एक ही सफल रहा था। उस लॉन्च के लिए रूस से तकनीकी मदद मिली थी।
शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे चीन, जापान और दक्षिण कोरिया
चीन, जापान और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेताओं के लगभग 5 वर्षों में अपने पहले शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया में मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अलग-अलग राजनीतिक रुख होने के वजह से उत्तर कोरिया के इस वार्ता में शामिल होने की उम्मीद नहीं है। बता दें कि उत्तर कोरिया अगर बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक का उपयोग करके कोई भी लॉन्च करता है तो यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा।