लीक हुए नोकिया XR20 के फीचर्स, वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ हैं कई और खूबियां
नोकिया का XR20 मॉडल लॉन्चिंग से कुछ समय पहले पिक्चर्स के माध्यम से वेब पर दिखाई दिया है, जो इसके मुख्य फीचर्स को उजागर करता है। नोकिया XR20 की यह फोटो धूल और पानी के बीच नजर आती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाटरप्रूफ होने के अलावा इसे मजबूत डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि नोकिया का यह फोन 27 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इसके पूरे स्पेसिफिक्शन नीचे देखें।
ये फीचर्स दिखे हैं तस्वीर में
सामने आई फोटो में नोकिया फोन का पिछला भाग दिखाया गया है जिसे नोकिया का XR20 मॉडल माना जा रहा है। वाटरप्रूफ होने के अलावा गौर से देखने पर फोन में पानी की कुछ बूंदों से ढका एक नीला रंग भी दिखाई देता है और नीचे की तरफ एक स्पीकर ग्रिल, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक भी नजर आता है। इसके अलावा नीचे की तरफ क्लिप की डोरी के लिए एक होल दिया गया है।
शानदार ब्लू कलर में दिखा फोन का बैक लुक
डिजाइन के रूप में इसका बैक लुक ही सामने आया है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशो के साथ 6.67-इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इससे पहले नोकिया XR20 जुलाई में ब्लूटूथ SIG नामक वेबसाइट पर दिखाई दिया था, जिसमें स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग मॉडल नंबरों में-TA-1362, TA-1368, और TA-1371 के साथ देखा गया था।
48MP PDAF सेंसर कैमरा हो सकता है इसमें
XR20 स्मार्टफोन को 48MP PDAF सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड प्राइमरी सेंसर वाले ड्यूल रियर कैमरा के अलावा LED फ्लैश से लैस होने की उम्मीद है। सेल्फी कैमरा के लिए XR20 स्मार्टफोन में 8MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है। नोकिया का यह नए स्मार्टफोन रियर कैमरा के साथ 30/60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा, वहीं इसका साइड-माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
480 5G चिपसेट के साथ आएगा XR20
नोकिया XR20 में स्नैपड्रैगन 480 5G ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगे होने की उम्मीद है और यह एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। अनुमान है कि बाकी फोन्स की तरह ही XR20 फोन में कम से कम 6GB रैम और 64GB स्टोरेज होगा, जबकि स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट के साथ इसमें 4,630mAh की बैटरी दी जा सकती है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को भी शामिल किया जा सकता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
नोकिया ने XR20 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह 22,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। फोन की बाकी जानकारी के लिए हमें इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा।