भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं नोकिया के विंडोज 10 वाले ये लैपटॉप्स
भारतीय बाजार में जल्द ही लोगों को नोकिया के लैपटॉप मिलेंगे। हाल ही में कंपनी के लैपटॉप्स को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी बेहतरीन लैपटॉप्स के साथ भारत में कमाल दिखाने के लिए तैयार है। इन्हें भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी एक नहीं बल्कि नौ लैपटॉप्स लॉन्च करेगी। मोबाइल फोन्स की तरह इसके लैपटॉप्स से भी अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद है।
ये मॉडल्स होंगे लॉन्च
खबरों के अनुसार, कंपनी के इन लैपटॉप्स को चीन की तॉन्गफैन्ग लिमिटेड ने बनाया है। लॉन्च होने वाले लैपटॉप्स के मॉडल नंबर NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL41S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL85S हैं। कंपनी मोबाइल फोन्स, स्मार्टफोन्स के साथ-साथ TV भी लॉन्च कर चुकी है और अब लोग इसके लैपटॉप भी खरीद पाएंगे। आने वाले समय में कंपनी शानदार फीचर्स के साथ-साथ 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले कई स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करने वाली है।
विंडोज 10 से होंगे लैस
जानकारी के अनुसार नोकिया के आने वाले लैपटॉप्स में कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर दिया गया होगा। ये लैपटॉप्स विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से लैस होंगे। BIS की लिस्टिंग के अनुसार कंपनी पांच लैपटॉप्स कोर i5 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा बचे हुए चार लैपटॉप्स में कोर i3 चिपसेट दी जा सकती है। इसके साथ ही सभी लैपटॉप्स की रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और इंटरनेल स्टोरेज भी अलग-अलग हो सकता है।
कंपनी नोकिया बुकलेट 3G करने वाली थी लॉन्च
इससे पहले साल 2009 में भी कंपनी ने नोकिया बुकलेट 3G लाने की भी घोषणा की थी। इसे एक मिनी लैपटॉप या नोटबुक के रूप लॉन्च किया जाना था। यह विंडोज 7 OS से लैस था। इसमें सिम कार्ड की सुविधा भी दी जा रही थी। कंपनी ने 12 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा भी किया था। हालांकि, किन्हीं कारणों की वजह से कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लॉन्च नहीं किया।
ये स्मार्टफोन्स होने वाले हैं लॉन्च
लैपटॉप के साथ-साथ नोकिया भारतीय बाजार में कई अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। इसमें नोकिया 8.3 5G और नोकिया 5.3 आदि शामिल हैं। नोकिया का 8.3 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, नोकिया 5.3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी डिस्प्ले 6.55 इंच की होगी। इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स अन्य कई शानदार फीचर्स से लैस होंगे।