नोकिया T21 टैबलेट 8,200mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें सभी फीचर्स और कीमत
नोकिया T21 टैबलेट को HMD ग्लोबल ने भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया T21 चारकोल ग्रे रंग में आता है और इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है। टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि LTE+वाई-फाई वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नोकिया T21 की प्री-बुकिंग www.nokia.com पर आज, 17 जनवरी से शुरू हो रही है, 1,000 रुपये देकर प्री-बुक करने पर फ्लिप कवर मुफ्त मिलेगा।
नोकिया T21 टैबलेट के फीचर्स
नोकिया T21 टैबलेट की बॉडी मजबूत एल्युमीनियम की है और यह 60 प्रतिशत रीसायकल प्लास्टिक से बना है। इसमें क्रिस्प और डिटेल्ड व्यूइंग के लिए 10.36 इंच का 2K डिस्प्ले है। टैबलेट यूनिसोक टाइगर T612 चिपसेट द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसे दो साल तक OS अपग्रेड और तीन साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेगा। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,200mAh की बैटरी है, टैबलेट में फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 8MP के हैं।