दिसंबर में लॉन्च होगा नोकिया स्मार्ट टीवी, सामने आई ये नई जानकारी
क्या है खबर?
अब जल्द ही बाजार में नोकिया के स्मार्ट टीवी सेट दिखेंगे। जी हां, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भारत में नोकिया के टीवी सेट लॉन्च करने जा रही है।
इन टीवी सेट्स की एक खासियत इनकी साउंड क्वालिटी होगी। इसके लिए कंपनी ने JBL से हाथ मिलाया है।
इसके साथ इसमें डॉल्बी ऑडियो और DTS TruSurround साउंड लगा होगा।
टीवी की लॉन्चिंग डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी
बेहतर कॉन्ट्रैस्ट के लिए होगा खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
पिछले कुछ समय से इस टीवी को लेकर कई लीक्स सामने आई हैं। इनमें पता चला है कि ये टीवी सेट्स 50 इंच से ज्यादा स्क्रीन साइज के साथ आएंगे।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक 4K UHD रेजॉल्यूशन वाला 55 इंच वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।
इनके सॉफ्टवेयर की बात करे तों नोकिया स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9.0 पर चलेगा।
साथ ही इसमें बेहतर कॉन्ट्रैस्ट लेवल के लिए इंटेलीजेंट डिमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुकाबला
स्मार्ट टीवी सेक्टर कड़ा होगा मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55 इंच के डिस्प्ले वाले टीवी में गूगल प्ले स्टोर प्री-इंस्टॉल्ड होगा।
यह बाजार में पहले से मौजूद वनप्लस, Mi टीवी और मोटोरोला के टीवी को टक्कर देगा।
पिछले कुछ समय से मोबाइल कंपनियों के स्मार्ट टीवी सेक्टर में उतरने का ट्रेंड देखा जा रहा है।
लॉन्चिंग के बाद नोकिया स्मार्ट टीवी की बिक्री केवल फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।
पूरी तरह भारत में बने इस टीवी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेट मिल गया है।
जानकारी
पिछले महीने लॉन्च हुए थे मोटोरोला टीवी
नोकिया स्मार्ट टीवी से पहले फ्लिपकार्ट मोटोरोला के स्मार्ट टीवी भी लॉन्च कर चुकी है। इन टीवी सेट्स की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह फिलहाल 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज के साथ उपलब्ध है।