जल्द लॉन्च होने वाला है नोकिया का दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतर फीचर्स
नोकिया कंपनी जल्द ही मार्केट में लेटेस्ट फोन पेश करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में नोकिया X21 5G और G सीरीज स्मार्टफोन के रेंडर और कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। माना जा रहा है कि नोकिया X21 5G स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।
नोकिया X21 5G फोन में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले
टिप्स्टर (@ nIopt70) ने ट्विटर पर नोकिया X21 5G फोन के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। लीक रेंडर्स को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में कंपनी सेंटर पंच-होल वाला डिस्प्ले देने वाली है। स्मार्टफोन में पीछे का पैनल काले रंग में दिखाया गया है, जिसमें ऊपर बाईं ओर कैमरा मॉड्यूल और बीच में नोकिया ब्रांडिंग है।
दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश होगा नोकिया X21 5G
लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। नोकिया X21 5G को दो वेरिएंट- पहल 6GB रैम के साथ 128GB इंटरलन स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जा सकता है।
नोकिया X21 5G में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नोकिया X21 5G फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक TOF (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर शामिल हो सकता है। माना जा रहा है कि फोन में कंपनी प्योरव्यू टेक्नॉलजी के साथ ZEISS ऑप्टिक्स ऑफर कर सकती है। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
ये रहा टिप्स्टर @nlopt70 की ट्वीट
G सीरीज के तहत लॉन्च होगा एक और स्मार्टफोन
नोकिया X21 5G के अलावा कंपनी का एक और फोन मार्केट में एंट्री करेगा, जो G सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन हो सकता है। स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आने के लिए तैयार किया गया है। रेंडर से पता चलता है कि फोन के पिछले हिस्से को टेक्सचर्ड डिजाइन मिल सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से दोनों ही फोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं नोकिया स्मार्टफोन का नाम कैसे पड़ा? दरअसल, नोकिया फिनलैंड का एक छोटा सा शहर है। इसी शहर के नाम पर कंपनी का नाम नोकिया है। इस कंपनी की स्थापना 1865 में हुई थी।