नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी बनाएगी खुद का HMD ब्रांड का स्मार्टफोन
HMD ग्लोबल पिछले 6 साल से नोकिया ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। नोकिया के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब अपने पोर्टफोलियो के विस्तार करने के बारे में जानकारी दी है। नई योजना के मुताबिक, HMD ग्लोबल अब अपने खुद के HMD ब्रांड के तहत फोन पेश करेगी। यह घोषणा HMD ग्लोबल के को-फाउंडर, चेयरमैन और CEO जीन-फ्रेंकोइस बारिल ने की है। उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि HMD और नोकिया दोनों फोन मौजूद रहेंगे।
नहीं बताई गई फोन लॉन्च किए जाने की समयसीमा
बारिल की पोस्ट से पता चलता है कि HMD ब्रांड के तहत बनाया जाने वाला स्मार्टफोन साफ यूजर एक्सपीरियंस, 5G कनेक्टिविटी और आसानी से मरम्मत किए जा सकने पर आधारित होगा। हालांकि, घोषणा में स्मार्टफोन मॉडल के नाम या लॉन्च किए जाने की समयसीमा से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में इससे जुड़ी और अधिक जानकारी सामने आएगी।
ग्राहकों के खास समूह को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे फोन
HMD ब्रांड के तहत बनाए जाने वाले शुरुआती स्मार्टफोन ग्राहकों के एक खास समूह को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे, जबकि नोकिया फोन पहले की तरह जारी रहेंगे। HMD ग्लोबल का जोर ऐसे स्मार्टफोन के निर्माण पर होगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम हो। बारिल ने काह कि HMD ग्लोबल साल दर साल सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5G स्मार्टफोन निर्माता है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीनों में लॉन्च किए गए मरम्मत योग्य नोकिया डिवाइसों के साथ यह अग्रणी है।
जल्द उपलब्ध होंगे किफायती मोबाइल डिवाइस
एक लंबी पोस्ट में बारिल ने बारिल ने कहा कि कंपनी अब उपभोक्ताओं की जरूरत पर केंद्रित टेलीकम्युनिकेशन के लिए एक नई दुनिया बनाने के लिए स्वतंत्र रूप से बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। पोस्ट के मुताबिक, HMD को यूरोप की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक होने पर गर्व है और जल्द ही वैश्विक स्तर पर उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती मोबाइल डिवाइस उपलब्ध कराना शुरू कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिनलैंड की HMD ग्लोबल की स्थापना वर्ष 2016 में हुई। यह 6 वर्षों से अधिक समय से नोकिया ब्रांड के तहत मोबाइल निर्माण कर रही है। इसने शुरुआती 11 महीने में 11 फोन पेश किए थे, जिनमें 5 फीचर और 6 एंड्रॉयड फोन थे। HMD ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन और भारत पर निर्भर है। फॉक्सकॉन के संस्थापक टेरी गो HMD ग्लोबल के मुख्य मालिक हैं। नोकिया नाम से बिकने वाले डिवाइस का उत्पादन फॉक्सकॉन ही करती है।