नोकिया G60 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
HMD ग्लोबल ने नोकिया G60 को भारतीय बाजार में अपने नवीनतम नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है। खासियत की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की LCD डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 4,500mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज 6GB+128GB वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। वर्तमान में यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री के लिए 8 नवंबर से उपलब्ध होगा।
हैंडसेट में है 120Hz का LCD पैनल
नोकिया G60 में वाटरड्रॉप नॉच, मोटे निचले बेजल, पॉली कार्बोनेट बॉडी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर का स्पोर्ट दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिय गया है। हैंडसेट में 6.58 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इसे आइस ग्रे और प्योर ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नोकिया G60 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
फोन में है 4,500mAh की बैटरी
नोकिया G60 में स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी पेशकश करता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OS पर काम करता है। फोन में साथ 4,500mAh की बैटरी है, जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
नोकिया G60 स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत
नोकिया G60 स्मार्टफोन सिंगल 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। यह डिवाइस प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन 8 नवंबर से ब्रांड के ई-स्टोर और प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
HMD ग्लोबल का दावा है कि नोकिया G60 को सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के साथ बनाया गया है। इसके बैक पैनल और फ्रेम को क्रमशः 100 फीसदी और 60 फीसदी पॉली कार्बोनेट सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। डिवाइस दो साल की वारंटी के साथ आता है। इसे तीन साल तक OS अपग्रेड और हर महीने सुरक्षा अपडेट भी मिलेगा। ब्रांड को उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स को लंबे समय तक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।