Page Loader
नोकिया G42 भारत में नए स्टोरेज वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
नोकिया G42 भारत में 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है (तस्वीर: नोकिया)

नोकिया G42 भारत में नए स्टोरेज वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Oct 10, 2023
06:02 pm

क्या है खबर?

नोकिया ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपने नोकिया G42 स्मार्टफोन को 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। आज (10 अक्टूबर) कंपनी ने हैंडसेट को 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया है। खरीदार 18 अक्टूबर से इस हैंडसेट को खरीद सकेंगे। यह सो ग्रे, सो पर्पल और सो पिंक कलर वेरिएंट में आता है। नोकिया G42 का 6GB+128GB मॉडल अमेजन, नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर वर्तमान में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स

नोकिया G42 में है 6.56 इंच की डिस्प्ले 

नोकिया G42 में 1,612x720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर इसके रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। बॉक्स के बाहर यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है।

फीचर्स

5,000mAh की बैटरी से लैस है हैंडसेट 

नोकिया G42 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नोकिया G42 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 11,999 रुपये है, वहीं इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये निर्धारित की गई है।