नोकिया G42 के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू, जानिए कितनी है कीमत
नोकिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में नोकिया G42 स्मार्टफोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की बिक्री आज (8 मार्च) से शुरू हो गई है और यह अमेजन, नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्टोरेज मॉडल को सो पिंक, सो पर्पल और सो ग्रे कलर में पेश किया है। यह 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पहले से उपलब्ध है।
नोकिया G42 में है 6.56 इंच की डिस्प्ले
नोकिया G42 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है। इस स्मार्टफोन में 1,612x720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
5,000mAh की बैटरी से लैस है हैंडसेट
नोकिया G42 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। नोकिया G42 के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये है। वहीं इसके 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 16,999 रुपये निर्धारित की गई है।