50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च नोकिया G21, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नोकिया ने अपने नए हैंडसेट नोकिया G21 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन नोकिया G20 का सक्सेसर है। बेशक, नोकिया G21 नोकिया G20 का सक्सेसर है लेकिन इनके डिजाइन और फीचर्स में काफी अंतर देखने को मिलेगा। कंपनी ने G21 को बेहतर बैटरी, स्क्रीन और कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन जल्द ही यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध होगा, लेकिन कंपनी ने भारत और अन्य बाजारों में फोन के लॉन्च को लेकर कोई बात नहीं की है।
फोन में होगा 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 720p+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट भी है। इसके अलावा, डिस्प्ले में एक एडॉप्टिव मोड मिलता है, जो जरुरत ना होने पर रिफ्रेश रेट को 90Hz से 60Hz तक कम कर सकता है। इससे फोन की बैटरी को बचाने में मदद मिलेगी। स्मार्टफोन के डिजाइन में एक और जरुरी बदलाव किया गया। फोन की मोटाई को 9.2mm से 8.5mm कर दिया गया है।
फोन में है UNISOC T606 प्रोसेसर
नोकिया G21 में UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 12nm चिप में दो कॉर्टेक्स-A75 कोर और छह A55 कोर हैं। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स की प्रोसेसिंग के लिए माली G57 MP1 दिया गया है। नोकिया G21 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शंस, 4GB+64GB और 4GB+128GB में आएगा। नोकिया G21 एक डुअल-सिम फोन है। इसमें तीन कार्ड स्लॉट्स दिए गए हैं, ताकि यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से अपने हिसाब से स्टोरेज को बढ़ा सकें।
नोकिया G21 में 50MP मुख्य कैमरा है
नोकिया G21 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर, 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा, फोन के कैमरा में सुपर रेजोल्यूशन और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर शामिल है। यह फेस अनलॉक का सपोर्ट करेगा, जो यूजर्स को मास्क के साथ और मास्क के बिना भी पहचान जाएगा। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी है।
फोन में होगी 5,050mAh की बैटरी
नोकिया G21 में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं, यूजर्स को बॉक्स में 10W का एडॉप्टर भी दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसके अलावा, फोन को तीन साल के सुरक्षा पैच के साथ एंड्रॉयड 12 और 13 सहित दो OS अपग्रेड्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो नोकिया G21 की कीमत €170 (लगभग 14,577 रुपये) है। यह दो कलर ऑप्शंस-नॉर्डिक ब्लू और डस्क में आएगा।
नोकिया G21 में मिलेगा वायर्ड हेडफोन
यह स्मार्टफोन नोकिया वायर्ड हेडफोन के साथ आएगा, जिसमें 40mm ड्राइवर, सॉफ्ट ओवर-ईयर कुशन और एक फोल्डेबल डिजाइन होगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.nokia.com के माध्यम से उपलब्ध होगा और खरीदा जा सकेगा।