नोकिया C सीरीज के स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नोकिया ने अपनी नई C सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- नोकिया C2 2nd एडिशन, नोकिया C21 और नोकिया C21 प्लस शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को रविवार (27 फरवरी) को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स को बजट मॉडल के तौर पर डिजाइन किया गया है। C-सीरीज के नए फोन्स के साथ, HMD ग्लोबल ने नोकिया वायरलेस हेडफोन को ऑडियो एक्सेसरीज मार्केट में अपनी नई पेशकश के रूप में लॉन्च किया है।
ये हैं नोकिया C2 2nd एडिशन के फीचर्स
नोकिया C2 2nd एडिशन में 5.7-इंच FWVGA डिस्प्ले है। इस फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 1.5 GHz पर कॉर्टेक्स-A 53 के चार कोर मिलता है। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाला नोकिया C2 2nd एडिशन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। इस फोन में 2GB तक का रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। नोकिया C2 2nd एडिशन में 5MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें एक निश्चित फोकस लेंस और LED फ्लैश है।
C2 2nd एडिशन में है 2MP का सेल्फी कैमरा
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, नोकिया C2 2nd एडिशन में LED फ्लैश के साथ 2MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ V5, GPS/ A-GPS, वायरलेस FM रेडियो, माइक्रो-USB (OTG के साथ) और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर शामिल है। नोकिया C2 2nd एडिशन में 2,400mAh की रिमूवेबल बैटरी है। यह फोन दो अलग-अलग रंग ऑप्शंस में आता है।
ये हैं नोकिया C21 के फीचर्स
नोकिया C21 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.517 इंच का HD+ डिस्प्ले है। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाला नोकिया C21 एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। इस फोन में 3GB तक रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर है। नोकिया C21 में निश्चित फोकस लेंस और LED फ्लैश के साथ 8-MP का कैमरा सेंसर है। LED फ्लैश के साथ फोन में सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।
नोकिया C21 में है 3, 000mAh की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए नोकिया C21 फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ V4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB (OTG के साथ) और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। नोकिया C21 फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही फोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। नोकिया C21 की कीमत EUR 99 (लगभग 8,400 रुपये) से शुरू होती है।
नोकिया C21 प्लस के फीचर्स
इस फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर नोकिया C21 के ही समान है। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाला नोकिया C21 प्लस एंड्रॉयड 11(गो एडिशन ) पर काम करता है। इस फोन में 2GB, 3GB और 4GB रैम ऑप्शंस मिलते हैं। C21 प्लस में रियर पैनल पर दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें LED फ्लैश और ऑटोफोकस लेंस के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।
नोकिया C21 प्लस मे हैं 4,000mAh की बैटरी
नोकिया C21 प्लस 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ V4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB (OTG के साथ) और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। फोन में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट शामिल हैं। C21 प्लस में 4,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा, फोन IP52-सर्टिफाइड स्पलैश बिल्ड के साथ आता है। इसकी कीमत EUR 119 (लगभग 10,100 रुपये) से शुरू होती है।
नोकिया ने वायरलेस हेडफोन भी किया लॉन्च
नोकिया वायरलेस हेडफोन 40mm ड्राइवर और एक सॉफ्ट कुशन डिजाइन के साथ आते हैं। हेडफ़ोन में कस्टम फिट के लिए एक एडजस्टेबल आर्म और फोल्डेबल डिजाइन में दिया जाता है। इसके अलावा, हेडफोन बिल्ट-इन माइक्रोफोन का उपयोग करके हैंड्स-फ्री कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं। इसमें वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट शामिल है। हेडफोन में ब्लूटूथ V5.2 कनेक्टिविटी के साथ 800mAh की बैटरी मिलती हैं। नोकिया वायरलेस हेडफोन 49.99 डॉलर (लगभग 3,800 रुपये) का मिलता है।