इन-बिल्ट ईयरबड्स के साथ नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो मोबाइल हुआ लॉन्च
HMD ग्लोबल ने भारत में अपने नए फीचर फोन नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो को लॉन्च किया है। इस फोन में वायरलेस ईयरबड्स दी गई हैं, जो फोन में ही स्टोर होते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह फोन 4,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में QVGA डिस्प्ले, ऑडियो कंट्रोल बटन, UNISOC प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी दी गई है। आइए जानें, फोन में और क्या कुछ खास दिया गया है।
डिस्प्ले के दोनों तरफ ऑडियो कंट्रोल बटन हैं शामिल
नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो में गोल आकार के साथ चिकना और कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है, ताकि पकड़ने में आसान हो। इसमें डिस्प्ले के नीचे एक T9 कीबोर्ड है और स्क्रीन के दोनों तरफ ऑडियो कंट्रोल बटन हैं। फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 47.7mm मोटा है और इसका वजन 129.1 ग्राम है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
फोन में अलग से दिए गए हैं TWS ईयरबड
नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो में पीछे की तरफ 0.3 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। बाहरी शोर को खत्म के साथ फोन में अलग से TWS ईयरबड्स हैं। यूजर्स इस फोन मे MP3 गानों को स्टोर और प्ले भी कर सकते हैं।
नोकिया S30+ OS पर काम कर करता है यह फोन
नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो में UNISOC T107 प्रोसेसर दिया गया है, जो 48MB रैम और 128MB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है। यह नोकिया S30+ OS पर काम कर करता है। फोन में 1,450mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी 20 घंटे तक की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ और छह घंटे तक के टॉकटाइम का दावा करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, डुअल-सिम और एक माइक्रो-USB पोर्ट शामिल है।
नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो की कीमत और उपलब्धता
नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो की कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.nokia.com पर फोन पहले ही लिस्ट है। इसके अलावा यह फोन 19 सितंबर से रिटेल आउटलेट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
क्लासिक नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक की याद दिलाता है यह फोन
फीचर फोन जैसे अब अतीत की बात है। ये हमें ऐसे समय में वापस ले जाते हैं जब फोन सरल थे, लेकिन म्यूजिक के मामले में नोकिया के फोन अलग ही थे। HMD ग्लोबल ने नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो में पुरानी यादों को ताजा किया है और इसे इन-बिल्ट ईयबड्स के साथ अपग्रेड किया है। यह फीचर फोन जैसे क्लासिक नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक की याद दिलाता है।