Page Loader
नॉइजफिट वोर्टेक्स 150 से अधिक वॉच फेस के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
नॉइजफिट वोर्टेक्स में 2 फिजिकल साइड बटन हैं (तस्वीर: ट्विटर/@TechnobuggTweet)

नॉइजफिट वोर्टेक्स 150 से अधिक वॉच फेस के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Jun 08, 2023
03:29 pm

क्या है खबर?

स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी इन नॉइज ने भारत में नॉइजफिट वोर्टेक्स को लॉन्च कर दिया है। नई लॉन्च की गई नॉइजफिट वोर्टेक्स स्मार्टवॉच 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसकी बिक्री 12 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और आप इसे नॉइजफिट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। नॉइज की नई स्मार्टवॉच 5 अलग-अलग रंगों में आती है, जिसमें जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, विंटेज ब्राउन, रोज पिंक और स्पेस ब्लू शामिल है।

फीचर्स

नॉइजफिट वोर्टेक्स के फीचर्स

नॉइजफिट वोर्टेक्स में सर्कुलर डायल के साथ 1.46 इंच की AMOLED डिस्प्ले है और इसमें 2 फिजिकल साइड बटन भी हैं। इसमें 150 से अधिक वॉच फेस और कई खेल मोड दिए गए हैं, जिसमें दौड़ना, साइकिल चलाना और ट्रेकिंग शामिल हैं। यह SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे स्वास्थ्य निगरानी सेंसर से भी लैस है। स्मार्टवॉच को एक बार चार्ज करने पर एक हफ्ते तक चलने का दावा किया गया है।