Page Loader
NOAA ने सूर्य पर देखें 2 नए सनस्पॉट, हो सकता है सोलर फ्लेयर विस्फोट
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 श्रेणी में बांटा है (तस्वीर: नासा)

NOAA ने सूर्य पर देखें 2 नए सनस्पॉट, हो सकता है सोलर फ्लेयर विस्फोट

Jun 15, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण बीते दिन कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड पृथ्वी के काफी करीब पहुंच गया था। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने सूर्य पर मौजूद 2 नए सनस्पॉट का पता लगाया है। स्पेस वेदर के अनुसार, सूर्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में AR3333 और AR3334 नामक 2 नए सनस्पॉट काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं, जिसके कारण आने वाले दिनों में शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकते हैं।

प्रभाव

सोलर फ्लेयर का प्रभाव 

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 (B, C, M और X) श्रेणी में बांटा है। X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर B-श्रेणी के सोलर फ्लेयर की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है। बता दें, सोलर फ्लेयर के प्रभाव के कारण सौर तूफान आने की आशंका होती है, जिससे वायरलेस संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है। इसके साथ ही पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है।