व्हाट्सऐप कॉल कोई नहीं कर पाएगा ट्रैक, सेटिंग्स में करें यह बदलाव
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए 'प्रोटेक्ट IP ऐड्रेस इन कॉल्स' नामक एक नया फीचर को पेश किया है। इस फीचर से यूजर्स अपने IP एड्रेस को कॉल के दौरान छुपाकर अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रख सकते हैं। इससे कॉल को ट्रैक करके यूजर की लोकेशन के बारे में पता लगाना मुश्किल होगा।
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
आप प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स फीचर का उपयोग ऐप की सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाने के बाद 'प्राइवेसी' सेक्शन और फिर 'कॉल्स' सेक्शन पर क्लिक करने पर आपको 'साइलेंस अननोन कॉल्स' के साथ एक नया 'प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स' विकल्प दिखेगा। यहां प्रोटेक्ट IP ऐड्रेस इन कॉल को इनेबल करके आप किसी व्हाट्सऐप कॉल के दौरान अपने IP एड्रेस को सुरक्षित रख सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। सामान्य तौर पर, जब यूजर कोई लिंक भेजता है तो व्हाट्सऐप अपने आप उसका प्रीव्यू बना देती है। हालांकि, नए फीचर का उपयोग कर यूजर्स चैट में कोई लिंक भेजते समय उसके प्रीव्यू को बंद कर पाएंगे। एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर जल्द ही iOS यूजर्स को भी मिलेगा।