मोबाइल ऐप से कंट्रोल होंगे ये 'स्मार्ट' जूते, पैर के हिसाब से खुद को करेंगे सेट
स्पोर्टसवियर कंपनी नाईक ने ऐसे स्निकर्स उतारे हैं जो खुद को अपने-आप ही पैर के हिसाब से सेट कर लेंगे। कंपनी ने अपने इस पहले सेल्फ-लेसिंग बास्केटबॉल शूज का नाम अडेप्ट बीबी (Adapt BB) रखा है। ये स्निकर्स खिलाड़ी के पैर के हिसाब से खुद को सेट कर सकेंगे। नाईक ने इसमें फिटअडेप्ट (FitAdapt) सिस्टम दिया है, इन्हें मैनुअली या मोबाइल ऐप की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। आइये विस्तार से जानते हैं इन जूतों के बारे में।
कंपनी ने क्यों उतारे ये स्निकर्स?
कंपनी का कहना है कि लगातार बास्केटबॉल खेलते रहने से खिलाड़ी के पैर का आकार बढ़ जाता है। इस वजह से कई बार गेम के दौरान खिलाड़ियों को जूतों में परेशानी होने लगती है, जिसका असर उनके खेल पर पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने अडेप्ट बीबी उतारे हैं। अब गेम के दौरान खिलाड़ी स्मार्टफोन ऐप या इन स्निकर्स में लगी बटन की मदद से इन जूतों को कस या ढ़ीला कर सकते हैं।
स्निकर्स में इस्तेमाल की गई है खास तकनीक
इन स्निकर्स को पैरों के हिसाब से फिट करने के लिए बटन और मोबाइल ऐप का सहारा लिया जा सकता है। इन जूतों को पहनने के बाद इसमें लगे सेंसर पैरों के हिसाब से इन्हें एडजेस्ट कर लेता है। नाईक का कहना है कि ये जूते 32 पाउंड का फोर्स लगा सकते हैं। इस फोर्स की वजह से एक बार सेट करने के बाद जूते पूरे गेम के दौरान एक ही आकार में रहेंगे।
एक बार चार्ज होने पर चलेंगे 14 दिन
इन सब कामों को करने के लिए जूतों को पावर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कंपनी ने Qi वायरलैस चार्जिंग मैट दिया है। इसकी मदद से तीन घंटों में इन जूतों को पूरा चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद इनकी बैटरी 14 दिनों तक चलेगी। ऐप की मदद से इन जूतों में कई सेटिंग की जा सकती है। ऐप से जूतों की बैटरी का स्टेटस देखा और LED लाइट का रंग बदला जा सकता है।
पहले भी ऐसे स्निकर्स ला चुकी है नाईक
यह पहली बार नहीं है जब नाईक ने ऐसे स्निकर्स उतारे हैं। साल 2016 में कंपनी ने हाइपर अडेप्ट 1.0 (HyperAdapt 1.0) उतारे थे। इनमें बटन की मदद से फीते ढीले या कसे जा सकते थे। अब लगभग दो साल बाद कंपनी ने इनसे एडवांस स्निकर्स उतारे हैं। फरवरी से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। नाईक ने कहा कि वो दूसरे खेलों के लिए भी ऐसे स्निकर्स लाने की तैयारी कर रही है।
कब से और कितने में मिलेंगे ये स्निकर्स
नाईक अपने इन खास स्निकर्स की बिक्री 17 फरवरी से शुरू कर रही है। इनकी कीमत $350 (लगभग Rs. 25,000) रखी गई है। इनकी कीमत HyperAdapt 1.0 स्निकर्स से लगभग आधी है।