क्या BGMI और फ्री फायर के बाद न्यू स्टेट मोबाइल पर भी लगेगा बैन?
भारत सरकार की ओर से PUBG मोबाइल गेम के रीब्रैंडेड वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) पर बैन लगा दिया गया है। यह गेम गुरुवार शाम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटाया गया और शनिवार को इसपर बैन लगने की पुष्टि हुई। इससे पहले सरकार फ्री फायर गेम पर भी ऐसा बैन लगा चुकी है। सवाल है कि क्या क्राफ्टॉन के दूसरे बैटल रॉयल टाइटल न्यू स्टेट मोबाइल पर भी ऐसा बैन लग सकता है।
चीन से जुड़े होने के चलते लगाया गया बैन
सरकार ने लोकप्रिय गेम पर बैन लगाने की वजह डाटा सुरक्षा से जुड़ी बताई है और कहा है कि इन गेम्स की ओर से यूजर्स का डाटा चीन भेजने से जुड़ी आशंकाओं के चलते कार्रवाई की गई है। साल 2020 में सरकार ने PUBG मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था और तब भी राष्ट्रीय सुरक्षा को इसकी वजह बताया गया था। फ्री फायर गेम को भी इसके चीन से जुड़े होने के चलते बैन किया गया है।
न्यू स्टेट मोबाइल गेम है सबसे करीबी विकल्प
वैसे तो ढेरों बैटल रॉयल गेम्स गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर लिस्टेड हैं, लेकिन BGMI जैसा अनुभव देने वाला सबसे अच्छा गेम न्यू स्टेट मोबाइल है। दरअसल, इस गेम को भी PUBG स्टूडियोज की ओर से डिवेलप किया गया है और क्राफ्टॉन इसका पब्लिशर है। इसमें 64 प्लेयर्स को मैप पर उतारा जाता है और उन्हें ट्रॉय नाम के मैप में 20 मिनट का मैच बैटल रॉयल स्टाइल में खेलना होता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
क्या न्यू स्टेट मोबाइल पर भी लग सकता है बैन?
PUBG और क्राफ्टॉन से जुड़े होने के चलते न्यू स्टेट मोबाइल पर बैन लगाने जैसी कार्रवाई हो सकती है या नहीं, यह सवाल ढेरों गेमर्स के मन में है। पहले इस गेम को PUBG: न्यू स्टेट नाम से लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसके नाम से PUBG हटाकर इसे न्यू स्टेट मोबाइल कर दिया गया। PUBG जैसे गेमप्ले वाले इस गेम में पूरी तरह नया और फ्यूचरिस्टिक मैप दिया गया है और यह पिछले गेम्स से अलग है।
फ्री फायर मैक्स टाइटल पर भी नहीं लगा बैन
अजीब बात यह है कि सरकार ने गेम डिवेलपर गरेना के लोकप्रिय टाइटल फ्री फायर को तो बैन किया, लेकिन इसका अपग्रेडेड वर्जन फ्री फायर मैक्स भारत में अब भी उपलब्ध है। इसी तर्ज पर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पर बैन के बावजूद न्यू स्टेट मोबाइल पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अलग पहचान के साथ न्यू स्टेट मोबाइल प्लेयर्स के बीच लोकप्रिय है और क्राफ्टॉन इसे बैन जैसे खतरे से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
न्यू स्टेट मोबाइल का बड़ा मार्केट बन सकता है भारत
फ्री फायर और BGMI जैसे गेम्स पर बैन लगने का फायदा दूसरे बैटल रॉयल टाइटल्स और न्यू स्टेट मोबाइल को मिलना तय है। इस गेम में जल्द असासिन्स क्रीड थीम वाले कॉस्मेटिक्स और इवेंट्स मिल सकते हैं। क्राफ्टॉन और यूबीसॉफ्ट के बीच हुई पार्टनरशिप और कोलैबरेशन के बाद प्लेयर्स को 30 से ज्यादा यूनीक कॉस्ट्यूम्स, वेपन स्किन्स और आइटम्स मिलेंगे। हालांकि, कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल, एपेक्स लीजेंड्स और फ्री फायर मैक्स जैसे गेम्स के पास भी अच्छा मौका है।