नासा के हबल टेलीस्कोप से खोजा गया नया विशाल ब्लैक होल
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने हाल ही में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल की खोज की है। टेलीस्कोप ने UGC 3478 नामक सर्पिल आकाशगंगा की तस्वीर ली है, जो 12.8 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर, कैमेलियोपार्डिस के नक्षत्र की दिशा में स्थित है। इसी आकाशगंगा के केंद्र में एक सक्रिय रूप से बढ़ता हुआ सुपरमैसिव ब्लैक होल छिपा हुआ है। ब्लैक होल अंतरिक्ष में छुपा एक ऐसा क्षेत्र होता है, जहां गुरुत्वाकर्षण खिंचाव बहुत तीव्र होता है।
कैसा है यह ब्लैक होल?
हबल टेलीस्कोप द्वारा देखे गए नए ब्लैक होल में गिरने वाली गैस और धूल अधिक घर्षण के कारण विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम में आवृत्तियों में चमक रही है। इसी वजह से UGC 3478 का नाभिक भी बहुत चमकीला है। ऐसे चमकीले आकाशगंगा कोर को सक्रिय गैलेक्टिक नाभिक (AGN) के रूप में जाना जाता है। खगोलविदों को कई AGN के बारे में पता है, लेकिन UGC 3478 को पड़ोसी माना जा सकता है, क्योंकि यह अभी 12.8 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है।
नए तस्वीर से वैज्ञानिकों को क्या पता चलेगा?
हाल ही में हबल टेलीस्कोप से ली गई तस्वीरों से खगोलविदों को यह समझने में मदद मिल सकती कि सुपरमैसिव ब्लैक होल आसपास की आकाशगंगाओं के साथ कैसे बातचीत करते हैं। नासा और कई अन्य अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक अभी भी इन तस्वीरों का विश्लेषण कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं। इससे ब्रह्मांड से जुड़े कई राशियों का खुलासा होगा।