व्हाट्सऐप पर मैसेज पर प्रतिक्रिया देना हुआ आसान, सेल्फी से बना सकेंगे स्टीकर
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कई नए फीचर्स और डिजाइन में सुधार की पेशकश की है। किसी मैसेज पर प्रतिक्रिया करना और आसान बना दिया है।
किसी मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करने के बजाय रिएक्शन मेनू देखने के लिए मैसेज पर बस डबल टैप करना होगा।
यह सिंगल और ग्रुप चैट दोनों में काम करता है। यह बदलाव मैसेजिंग ऐप डिस्कॉर्ड की सुविधा के समान है।
इमोजी चयन
अब इमोजी के चयन में नहीं होगा समय बर्बाद
व्हाट्सएप पर नया फीचर अब स्क्रॉलिंग पॉप-आउट मेनू में यूजर्स के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इमोजी दिखाता है।
यह आपको ढेर सारे इमोजी में से अपनी पसंद का चुनने में होने वाले समय को बर्बाद होने से बचाएगा। आप अभी भी रिएक्शन बार पर प्लस चिन्ह पर टैप करके अपने अन्य इमोजी विकल्प पा सकते हैं।
यह अपडेट मेटा के मैसेंजर ऐप के बिल्कुल विपरीत है, जो मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए केवल 5 इमोजी दिखाता है।
फीचर्स
प्लेटफॉर्म पर पेश किए हैं ये नए फीचर
प्लेटफॉर्म अपनी मैसेजिंग सर्विस में फिल्टर और वर्चुअल बैकग्राउंड भी लेकर आया है, जिसे पहली बार पिछले साल वीडियो कॉल के लिए पेश किया था।
अब आप 30 अलग-अलग विजुअल इफेक्ट के साथ चैट में अपनी फोटो या वीडियो एडिट कर सकते हैं। विजुअल इफेक्ट्स के साथ सीधे चैट में स्टिकर पैक शेयर करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है।
नई सुविधा यूजर्स को स्टिकर आइकन पर टैप करके सेल्फी को कस्टम स्टिकर में बदलने की सुविधा देती है।